---Advertisement---

3 Best AI Image Generator जिनकी इमेजो को कोई नकली नहीं साबित कर सकता

By
On:
Follow Us

AI Image Generator आजकल बहुत लोकप्रिय हो गए हैं। यह tool इतनी रियलिस्टिक इमेज बना सकते हैं कि आप पहचान ही नहीं सकते कि यह इमेज रियल है या नहीं।अगर आप AI के क्षेत्र में नये हैं और आपको नहीं पता कि AI इमेज जेनरेटर क्या होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दू कि AI इमेज जेनरेटर ऐसे कंप्यूटर प्रोग्राम या कंप्यूटर टूल होते हैं।जिनकी मदद से आप एकदम रियलिस्टिक इमेज जनरेट कर सकते हैं आपको यह बताना है आपको कैसी इमेज चाहिए ये tool आपके बताएं अनुसार वैसी ही इमेज जनरेट कर देगा।

उदाहरण के तौर पर आप पूछते हैं – “ऐसी फोटो बनाओ जिसमें एक व्यक्ति घोड़े के ऊपर बैठा हो और उसके हाथ में एक जलती हुई मशाल हो” तो यह इस प्रकार की इमेज जनरेट करके देगा।

3 Best AI Image Generator

यहां पर मैं आपको ऐसे ही 3 ऐसे AI जनरेटर के बारे में बताऊंगा। तो चलिए चलते हैं।

1. DALL-E 2

DALL-E 2 openai के द्वारा बनाया गया एक बहुत ही पावरफुल इमेज जेनरेटर टूल है। openai वही कंपनी है जिसने chatgpt को बनाया था।यह टूल बहुत ही अच्छी गुणवत्ता की फोटोस को जनरेट करता है। इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।इसके द्वारा बनाई गई इमेज में यह पहचानना मुश्किल हो जाता है कि यह इमेज AI द्वारा बनाई गई है।

  • इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट Open Art पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने जीमेल अकाउंट से लॉगिन करना होगा|
  • इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में एक टेक्स्ट इंसर्ट करने के लिए बॉक्स मिलेगा उसमें आपको अपना promt लिखना होगा कि आप किस प्रकार की इमेज जनरेट करवाना चाहते हैं।
  • नीचे आपको और भी ऑप्शन मिलेंगे जिससे आप इमेज की साइज और क्वालिटी चेंज कर सकते हैं।
  • अब आपको Create बटन पर क्लिक करना होगा जिससे थोड़ी ही देर में आपकी इमेज बनकर तैयार हो जाएगी।

पहली बार अकाउंट बनाने पर आपको कुछ credits दिए जाते हैं और जब भी आप इमेज जनरेट करते हैं तो वह credit कम होते जाते हैं जब सारे credit खत्म हो जाए तब आपको इसे अपग्रेड करना होगा।

DALL-E 2 AI Image Generator
DALL-E 2 AI Image Generator

2. MidJourney

MidJourney भी बहुत प्रचलित AI इमेज जेनरेटर टूल है। यह टूल उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो सोशल मीडिया पर इनका उपयोग करना चाहते हैं इस tool की मदद से आप अपनी पुरानी कम क्वालिटी की ब्लर फोटोस को एकदम हाई क्वालिटी कन्वर्ट कर सकते हैं अगर आप सोशल मीडिया पर कहानी बताते हैं तो यह उससे संबंधित फोटोस जनरेट करके देता है साथ ही इस बात का पूरा ख्याल रखता है कि हर एक फोटो में आपकी कहानी का कैरेक्टर एक समान हो।यह आपके लिए रियल टाइम इमेज जनरेट करके देता है। इसकी इमेज जनरेट करने की लेटेंसी भी बहुत कम है।

  • इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट Image Art पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट या अन्य ईमेल से साइन अप करना होगा।
  • यहां पर भी आपको promt मिलेगा जिसमें आप अपने अनुसार इमेज को जनरेट करवा सकते हैं।
MidJourney AI Image Generator
MidJourney AI Image Generator

अगर आप अपनी वेबसाइट या अप में यह इमेज जेनरेटर को इंटीग्रेटेड करना चाहते हैं तो MidJourney आपको API भी उपलब्ध करवाता है।
यह टूल आपको फोटो edit करने से संबंधित बहुत सारे टूल उपलब्ध करवाता है जैसे –

  • Image remix
  • Background remover
  • Low resolution to high resolution image
  • Text to image
  • Image inpainting
  • Image variation

यह tool आपको तीन plans के साथ मिलता है-

PlanPriceUse
STATER$99यह नए और उभरते स्टार्टअप के लिए बेहतर है
STANDARD$199यह बढ़ते व्यवसाय के लिए सर्वश्रेष्ठ है
ENTERPRISECustom Planयह बड़े व्यवसाययों के लिए है

3. DeepArt.io

DeepArt.io, AI आधारित एक इमेज जेनरेटर है जो आपकी सामान्य फोटो को एक आर्ट वर्क में परिवर्तित कर देता है। यह वैन गॉग, पिकासो, और अन्य प्रसिद्ध कलाकारों की शैली में आपकी इमेज को दोबारा बेहतर तरीके से बनाता है।
इससे बनी फोटोस इतने रियलिस्टिक होती है कि की बताया नहीं जा सकता कि यह फोटो AI के द्वारा बनाई गई है।

  • इसी इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट Deep Art Effect में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको इस पर अपना एक अकाउंट बनाना है।
  • यह मोबाइल और डेस्कटॉप के लिए भी उपलब्ध है
DeepArt.io Image Generator
DeepArt.io Image Generator

इसे आप मोबाइल और पीसी में भी डाउनलोड कर सकते हैं।यह Android, IOS, Windows, Mac और Linux के लिए उपलब्ध है।

PlatformSystem Requirements
WindowsWindows 7 or later (64-bit), 4GB of free ram, 2GB disk space
MacMacOS X 10.12 (Sierra) or later, 4GB of free ram, 2GB disk space
LinuxUbuntu 18.04 or later (64-bit), 4GB of free ram, 2GB disk space
AndroidNot Mentioned
IOSNot Mentioned

Also Read: Apple ने 48MP कैमरे के साथ iPhone 15 Pro किया लॉन्च

AI इमेज जेनरेटर ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक क्रांति ला दी है।यह उपकरण इतनी एडवांस तकनीक का उपयोग करते हैं कि उनकी इमेज को नकली साबित करना संभव हो जाता है। चाहे आप एक डिजिटल कलाकार हों, एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, या एक फोटोग्राफर, ये AI इमेज जेनरेटर आपके काम को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।
हर एक में जनरेटर अपने आप में विशेष है और अलग-अलग उपयोग के लिए बढ़िया परिणाम देते हैं अब आप इन AI इमेज जेनरेटर को उसे करके use सकते हैं।

Related News

Leave a Comment