---Advertisement---

Apple ने 48MP कैमरे के साथ iPhone 15 Pro किया लॉन्च

By
Last updated:
Follow Us

एप्पल कंपनी ने iPhone 15 Pro लांच कर दिया है।इसमें आपको आईफोन 14 से बेहतर और नेक्स्ट जेनरेशन के फीचर्स मिलेंगे । इसका सबसे बढ़िया फीचर का 48 मेगापिक्सल का कैमरा है जिससे आप बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी के फोटो कैप्चर कर सकते हैं ।साथ ही और भी बहुत से नए-नए फीचर आए हैं जिन्हें हम एक-एक करके देखेंगे और आईफोन अगर आपकी पहली च्वाइस है तो आईफोन 15 प्रो और इसके प्रीमियम और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी आपके लिए ही है।

Apple iPhone 15 Pro Specifications

कैमरा48 MP + 12 MP + 12 MP
रैम6 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी3650 MAh
डिस्प्ले6.1 Inches (15.54 cm)
परफॉर्मेंसA17 Bionic
भारत में कीमत1,27,980 ₹
लॉन्च डेटSeptember 2023
ऑपरेटिंग सिस्टमIOS V17

Apple iPhone 15 Pro Camera

आईफोन 15 प्रो का कैमरा गेम चेंजर रिवॉल्यूशन लेकर आया है ।इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो raw और लो लाइट फोटोग्राफी में बेस्ट परफॉर्मेंस देता है ।इसका अलावा यहां अल्ट्रा वाइड लेंस मैक्सो फोटोग्राफी को भी सपोर्ट करता है जिससे आप बहुत करीब के फोटो भी कैप्चर कर सकते हैं इसमें डिफ्यूजन और hdr5 जैसे फीचर्स भी शामिल है जो आपकी फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल तक ले जाता है ।

ऑटो फोकसYes
रेजॉलूशन48 MP 24 Mm, Ƒ/1.78 Aperture, 12 MP Ultra Wide, 12 MP 3x Telephoto
Front Camera ResolutionDigital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch To Focus
Rear Camera FlashYes
फ्रंट कैमरा12 MP

Apple iPhone 15 Pro Design

आईफोन 15 प्रो का डिजाइन इस बार और भी प्रीमियम और दिखने में काफी शानदार है।इसमें आपको एयरोस्पेस-ग्रेड अल्युमिनियम और सेरेमिक्स फील्ड प्रोटेक्शन मिलता है जो इसे बहुत मजबूत बनाता है। इसके अलावा इस फोन के बॉर्डर्स थोड़े पतले किए गए हैं जिससे यूजर्स को ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलता है।

width70.6mm
height146.6mm
Thickness8.25mm
ColorsBlack Titanium, White Titanium, Blue Titanium, Natural Titanium
Weight187 Grams

Apple iPhone 15 Pro Display

यह फोन 6.1 इंच की रेटिना डिसप्ले के साथ आता है जो ब्राइटनेस कलर एक्यूरेसी और कंट्रास्ट के मामले में शानदार है। इसकी डिस्प्ले में 120 Hz की प्रमोशन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट देखने को मिलता है जिससे स्क्रॉल और भी स्मूथ बन जाता है।

स्क्रीन रेजॉलूशन2556 X 1179 Pixels
पिक्सल डेंसिटी460ppi
डिस्प्ले टाइपSuper Retina XDR OLED
स्क्रीन साइज6.1 Inches (15.54 Cm)
स्क्रीन प्रटेक्शनYes

Apple iPhone 15 Pro Battery

बैटरी के मामले में आईफोन की बैटरी बहुत ही बेहतरीन होती है। लेकिन इस बार आईफोन 15 प्रो में यह और भी बेहतर हो गई है। इसमें आपको पूरे दिन की बैटरी लाइफ मिलती है जिसे दिन पर इस्तेमाल करने के बाद भी यह आपका साथ देती है। इसमें आपको मेक सेट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है जो फास्ट चार्जिंग के लिए बहुत फायदेमंद है।

कपैसिटी3650 MAh
यूएसबी टाइप सीYes
वायरलेस चार्जिंगYes

Apple iPhone 15 Pro Network Connectivity

आईफोन 15 प्रो में आपको 5G का सपोर्ट मिलता है। जिससे आप अल्ट्रा फास्ट इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको वाई-फाई कॉलिंग की भी फैसिलिटी मिलती है।

वाईफाई6E (802.11ax) With 2×2 MIMO
ब्लूटूथV5.3
जीपीएसWith A-GPS, Glonass
नेटवर्क सपॉर्ट5G Supported In India, 4G Supported In India, 3G, 2G
Wifi CallingYes
यूएसबी कनेक्टिविटीMass Storage Device, USB Charging

Security and Privacy

आईफोन 15 प्रो में फेस आईडी की सिक्योरिटी को और भी बेहतर कर दिया है। जिससे आपकी पर्सनल जानकारी बिल्कुल सुरक्षित रहती है। इसके अलावा एप्पल सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों में सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। जिससे यूजर्स की जानकारी कभी भी कंपनी के सर्विस पर स्टोर ने की जाती है।

आईफोन 15 प्रो मोबाइल्स की दुनिया में एक गेम चेंजर साबित हुआ है चाहे आप एक फोटोग्राफर हो या एक गेमिंग लवर हो या फिर एक प्रोफेशनल जो अपने काम के लिए एक भरोसेमंद और पावरफुल मोबाइल की तलाश कर कर रहे हो तो आईफोन 15 प्रो आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसकी कीमत शायद कुछ लोगों के लिए अधिक हो सकती है लेकिन इस फोन की क्वालिटी और फीचर्स के लिए यह कीमत ज्यादा नहीं होगी। अगर आप एक स्मार्टफोन खरीद रहे हैं और प्रीमियम क्वालिटी और टेक्नोलॉजी आपके लिए सबसे पहले हैं तो आईफोन 15 प्रो आपके लिए बेस्ट है।

Also Read Top 6 AI Voice Generator for Youtube

Related News

Leave a Comment