Top 6 AI Voice Generator for Youtube: अगर आप भी अपना youtube channel खोलना चाहते हैं लेकिन आप अपनी voice का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, बल्कि अपनी videos में AI voice का use करना चाहते हे तो इस article में आपको 10 ऐसे ai tool के बारे में बताऊंगा जिससे आप इंसान जैसी आवाज generate कर सकते हैं और इस आवाज से बनी हुई वीडियो को यूट्यूब में डालकर अच्छी खासी earning कर सकते हैं
नीचे दिए गए AI वॉइस जनरेटर टूल्स की मदद से आप अलग-अलग प्रकार के यूट्यूब चैनल बना सकते हैं जैसे –
- Youtube Facts Channel
- Youtube Movie Explain Channel
- Youtube Cartoon Story Channel
- Youtube Shorts Videos
Best AI Voice Generators
AI Tool | Platform | Price |
---|---|---|
ElevenLabs | Web | Free | Paid |
WellSaid | Web | Free | Paid |
Altered | Web, Desktop | Free | Paid |
Murf | Web | Free | Paid |
Speechify | Web , IOS ,Android | Free | Paid |
Respeecher | Web | Free | Paid |
1. ElevenLabs
ElevenLabs एक बहुत ही popular ai voice generator है। इसमें आपको 300 से अधिक आवाज़ मिलेगी।इसमें लेफ्ट साइड पर आपको voice सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपके किसी दोस्त ने आपको आई वॉइस का नाम बताया है। तो आप यहां सर्च करके अपनी खुद की ai voice जनरेट कर सकते हैं।मैं भी पर्सनली ElevenLabs को ही use करता हूं ।इसमें आपको free और paid दोनों प्रकार के प्लान मिलेंगे। शुरुआत में आप आप फ्री प्लान का use कर सकते हैं और बाद में आप इसे upgrade भी कर सकते हैं।
इसमें आपको नीचे दी गयी popular voices मिलेगी –
- Adam
- Brian
- Alice
- Bill
- Jessica
- Lily
- 300 more+
2. WellSaid
WellSaid में भी आपको ElevenLabs जैसे ही AI वॉइस जनरेट करने के लिए एडवांस ऑप्शंस मिलेंगे ।इसमें आपको अपनी स्क्रिप्ट पर पूरा कंट्रोल मिलता है ।इसको इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है ।बस आपको अपने text को कॉपी करके पेस्ट करना है और enter दबाना है थोड़ी ही देर में यह टूल आपके text को voice में कन्वर्ट कर देगा । इसमें भी आपको free और paid दोनों प्रकार के ऑफर देखने को मिलते हैं ।मेरे अनुसार आपको पहले फ्री वाला use करना चाहिए फिर अगर आपको यह productive लगता है तो आप इसे अपग्रेड कर सकते हैं ।
इसमें आपको नीचे दी गयी popular voices मिलेगी –
- Tobin
- Terra
- Issa
- Fiona
- 120 more+
3. Altered
Altered में आपको रियल टाइम वॉइस चेंज करने का ऑप्शन मिलता है आप अपनी सामान्य आवाज को इस टूल की मदद से प्रोफेशनल वॉइस में बदल सकते हैं ।साथ ही इसमें आपको टेक्स्ट से वॉइस जनरेट करने का ऑप्शन भी मिलता है । इसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। अपग्रेड करने पर आपको और भी एडवांस ऑप्शन मिलेंगे ।इसमें आपको वॉइस की अच्छी क्वालिटी मिल जाती है इसमें आपको कंट्रोल के लिए pitch, volume, और pace जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं ।
4. Murf
Murf AI को भी बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियों और छोटे संस्थाओं द्वारा use किया जाता है।इसका यूजर इंटरफेस भी बहुत सिंपल है। इसमें भी आपको वॉइस को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे, साथ ही वॉइस की pitch और speed भी सेट कर सकते हैं ।यह भी मेरे पसंदीदा AI voice जनरेटर में से एक है ।सभी ए वॉइस जनरेटर की तरह इसमें भी आपको दो प्लान मिलते हैं – free और paid. आप अपने बजट के अनुसार किसी भी प्लान के साथ जा सकते हैं ।
इसे आप विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में उपयोग कर सकते हैं जैसे –
- Product Developer
- Educator
- Marketer
- Author
- Corporate Coach
- Podcaster
- Animator
- Customer Support
5. Speechify
अगर आप क्लाइंट साइड वीडियो बनाते हो तो Speechify आपको सभी वीडियो को सिंपल तरीके से मैनेज करने के लिए अच्छा है ।अगर आपको आर्टिकल्स, ईमेल पढ़ने में बहुत समय लगता है तो यह AI टूल आर्टिकल्स ओर ईमेल को वॉइस में कन्वर्ट करके आपका समय बचा सकता हैं।
इसे आप बहुत से प्लेटफार्म पर उसे कर सकते हैं जैसे –
6. Respeecher
Respeecher टूल का उपयोग करने के लिए आपको अधिक प्रोफेशनल होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस टूल का उपयोग करना बहुत ही आसान है। आपको बस अपनी स्क्रिप्ट को पेस्ट करना है और जनरेट बटन पर क्लिक करना है उसके बाद थोड़ी ही देर में आपकी वॉइस जनरेट हो जाएगी ।इस टूल के paid वर्जन में आपको बहुत ही एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे जिससे आप रियलिस्टिक वॉइस बना सकते हैं। इसका फ्री वर्जन भी उपलब्ध है परंतु आपको उसमें थोड़े कम फीचर देखने को मिलेंगे।
अगर आपको अभी भी यह लग रहा है कि इनमें से कौन सा सबसे अच्छा है ? सभी के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। आप ऊपर दिखाए गए सभी AI टूल को एक बार ट्राई करके देखकर पता लगा सकते है कि आपकी आवश्यकता के अनुसार आपके लिए कौन सा अच्छा होगा ।